CCSU: एमएससी की परीक्षा की तिथि में बदलाव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने सत्र 2022-23 की सम सेमेस्टर जून-23 की एमएससी की परीक्षा की तिथि में बदलाव किए हैं। 6 जून तथा 8 जून को होने वाली निर्धारित परीक्षाएं अब 17 जून, 19 व 20 जून को होंगी। यूनिवर्सिटी के फैसले से एमएससी केमिस्ट्री, फिजिक्स, स्टैटिसटिक्स, गणित, बॉटनी, जूलॉजी विषयों की परीक्षाएं प्रभावित होंगी।
एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर के मुख्य, एक्स व बैंक पेपर परीक्षा में छह जून को निर्धारित एमएससी केमिस्ट्री, फिजिक्स, स्टैटिस्टिक्स, जूलाजी व गणित के पेपर 17 जून को होंगे। उसी दिन निर्धारित एमएससी बाटनी का पेपर 19 जून को होगा। वहीं आठ जून को निर्धारित बाटना, केमिस्ट्री, फिजिक्स, स्टेटिस्टिक्स, जूलाजी व गणित का पेपर 20 जून को होगा।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950