शतायु मतदाताओं का 01 अक्तूबर को होगा सम्मान
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित शतायु (100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके) मतदाताओं के लिए दिनांक 01 अक्टूबर, 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस का आयोजन समस्त मतदान केन्द्र / स्थल, मतदाता पंजीकरण केन्द्र एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर कराया जायेगा।
शतायु मतदाताओं के लिए आयोजित किये जाने वाले उक्त अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर समस्त वृद्ध मतदाताओं, विशेषकर 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं को सम्मानित किया जायेगा। अतः जनपद के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र यथा-58-धौलाना, 59-हापुड़ एवं 60 गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में पंजीकृत शतायु ( 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके) सम्मानित मतदाताओं से सादर अनुरोध है कि वह 01 अक्टूबर 2023 (रविवार) को पूर्वान्ह 11.00 बजे वृद्ध मतदाताओं के लिए आयोजित किये जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर अपने से सम्बन्धित मतदान केन्द्र या तहसील कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय (निकट यूपी एग्रो एवं विकास भवन, दिल्ली रोड, हापुड़) पर उपस्थित होने का कष्ट करें।
ATMS || ADMISSION OPEN || 7088701116