सिलाई व कम्प्यूटर में दक्ष बालिकाओं को प्रमाणपत्र
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):सेवा भारती जनपद हापुड के तत्वावधान में पिलखुवा में संचालित कम्प्यूटर एवं सिलाई केंद्र पर प्रशिक्षिण पा चुकीं छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।यह केंद्र डा.शिवशरण अग्रवाल एवं श्रीमती कुन्ती देवी धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जा रहा है।संस्था का उद्देश्य बालिकाओ को स्वावलंबी बनाना है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश अग्रवाल ने की और सेवा भारती से जिला संरक्षक घनश्याम गुप्ता, शशि गोयल ओमप्रकाश, प्रवीण अग्रवाल,वैभव आर्य आदि उपस्थिति थे।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586