हाईवे पर खड़ी गाड़ियों के काटे चालान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाने की प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक ने शुक्रवार की रात अवैध रूप से सड़क पर खड़ी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की। नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में से तीन के पुलिस ने चालान किए और भविष्य में ऐसा न करने की सख्त चेतावनी दी। पुलिस का कहना है कि सड़क पर इस तरह गाड़ियां खड़ी करने की वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी होती है और अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में तीन गाड़ियों के चालान काटे गए हैं।
बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक ने शुक्रवार की रात क्षेत्र में पैदल गश्त की। इसी बीच हाईवे किनारे नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे। बताया जा रहा है कि तीन गाड़ियों के चालान काटे गए। इसी बीच अन्य कार स्वर भी अपनी गाड़ियों को लेकर मौके से चुपचाप निकल लिए। पुलिस का कहना है कि किसी भी सूरत में सड़क पर वाहनों की अवैध पार्किंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065