चंडी महारानी का चंदन से किया गया विशेष श्रंगार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की श्री चंडी रोड पर स्थित चंडी धाम में विराजमान चंडी मैया का महाशिवरात्रि के अवसर पर गुरुवार को विशेष श्रृंगार हुआ। मैया का चंदन से श्रृंगार किया गया। मैया के इस रूप के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। चंडी मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारी का कहना है कि पहली बार चंडी महारानी का चंदन से श्रृंगार किया गया है। महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। चंडी मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मेवा बांग्ला भी सजाया जाएगा।
ऑफर: ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के : 7906867483
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586