Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आत्महत्या करने के मकसद से खुद को पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने वाले युवक ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। राजू की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
मृतक राजू साधना गोल मार्केट में कॉस्मेटिक की दुकान करता था जो बुधवार की शाम किसी बात से काफी परेशान था और उसने अपने मकान की छत के सामने स्थित मकान की छत पर छलांग लगा दी और आठ फीट की दीवार फांद कर एक बंद मकान की छत पर जा पहुंचा और पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। आग लगते ही युवक ने शोर मचाया जिसे सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और पानी डालकर आग बुझाई। इस दौरान कड़ी मशक्कत कर युवक को छत से नीचे उतारा और हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित देवनंदिनी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से गंभीर हालत को देखते हुए युवक को अन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां युवक ने दम तोड़ दिया। गुरुवार को मृतक का शव हापुड़ लाया गया जिसे देखकर परिवार में कोहराम मचा है। आपको बता दें कि राजू के परिवार में माता-पिता, पत्नी तीन बच्चे, दो भाई हैं जिनका रो-रो कर बुरा हाल है।
50% DISCOUNT in ADMISSION FEE: Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX & XI: 8938050065