कन्फैक्शनरी की दुकान पर मिला बाल श्रमिक
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):अपने प्रतिष्ठान पर बालश्रम को रखना अपराध है।यह जानते हुए भी बालश्रम से काम लिया जा रहा है।थाना एएचटीयू व श्रम प्रवर्तन अधिकारी की संयुक्त टीम ने बाल संरक्षण हेतु बालश्रम रोकथाम अभियान चलाया हुआ है।अभियान के दौरान टीम दुकानों, होटलों, कारखानों व वर्कशाप आदि की चैकिंग कर रही है।। चैकिंग के दौरान थाना हापुड़ नगर क्षेत्र में दुकान पर काम कर रहे तीन बाल श्रमिकों को टीम ने रेस्क्यू किया।टीम दुकान मालिक के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर रही है।टीम का यह अभियान जारी रहेगा।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586