बच्चे स्कूल बैग व पुस्तकें पाकर हुए खुश
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड के रामनिवास स्मारक बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं को निशुल्क पुस्तकें एवं बैग का वितरित किए गये।छात्राएं बैग व पुस्तक पाकर प्रसन्न नजर आई।प्रबंध समिति ने बच्चो से कहा कि वे मन लगाकर और मेहनत से पढे और अच्छे नम्बर लाकर जीवन में बड़े अफसर बनें।
Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर