हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर के डां. भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय के संस्थापक चिरंजी लाल गौतम के प्रथम स्मरण दिवस पर आयोजित एक समारोह में राजनीतिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उन्हें याद कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि चिरंजी लाल गौतम ने सदैव शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किए और गरीबों के जीवनस्तर को उपर उठाने के कार्य करते रहे। आज उनके परिवारजन उनके कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं।
उनके परिवारजन जितेंद्र, रविंद्र, विजय, अशोक कुमार आदि ने भी चित्र पर पुष्प अर्पित किए और सदैव उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर कांग्रेसजन मिथुन त्यागी, नरेश भाटी, सविता गौतम, गौरव गर्ग, दयाशंकर यादव, अभिषेक गोयल आदि उपस्थित थे।
इन्वेस्ट करें 10.30 लाख और पाएं 6,000 प्रति माह तक किराया. Call: 9540030099: