हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव जनूपुरा में एक मकान में धावा बोलकर चोरों ने लाखों के गहने और 25,000 रुपए की नकदी चुरा ली। मकान मालिक जब घर पहुंचा तो हालत देखकर दंग रह गया जिसने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। गढ़मुक्तेश्वर के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह का कहना है कि मामले में पुलिस टीम लगी हुई है। जल्द ही घटना का खुलासा होगा।
सतीश ने बताया कि वह 30 अगस्त को बच्चों के साथ मेरठ किसी काम से गए हुए थे। पड़ोसियों का फोन आया कि घर का दरवाजा खुला हुआ है और सामान भी बिखरा है। सूचना मिलने पर सतीश तुरंत अपने गांव लौटे और हालात देखकर दंग रह गए।
सतीश ने देखा कि संदूक, अलमारी, पलंग और बैग को चोरों ने खंगाला। अलमारी में रखी 25,000 की नकदी, सोने की चार अंगूठियां, झुमकी, मंगलसूत्र, चांदी की तीन जोड़ी पाजेब चोर चोरी कर ले गए। सतीश के अनुसार चोरों ने इस दौरान करीब ढाई लाख रुपए के गहने चुरा लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763