हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव हैदरपुर-झड़ीना नहर में ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह एक तेंदुए के शव को बहते हुए देखने का दावा किया। मामले की जानकारी मिलने पर वन विभाग की बेचैनी बढ़ गई। आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने शव को काफी तलाशा लेकिन अभी तक तेंदूए का शव नहीं मिला है। वन क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर ने बताया कि वह रात भर शव को तलाशते रहे लेकिन सफलता हाथ ना लगी। अभी भी मौके पर वनकर्मी मौजूद है जो लगातार तेंदुए के शव को तलाश रहे हैं।
सोमवार को गांव झड़ीना-हैदरपुर के किसान खेतों से कम कर घर लौट रहे थे जिनका दावा है कि उन्होंने मध्य गंग में तेंदुए के शव को तैरता हुआ देखा जिसके सिर में गोली का निशान होने की बात कही गई जिसके बाद ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि EHAPUR NEWS वीडियो की पुष्टि नहीं करता। ग्रामीणों के दावे को देखते हुए वन विभाग की टीम तुरंत गांव पहुंची और तेंदुए के शव को तलाशने लगी। मंगलवार की दोपहर 12:30 बजे तक वन विभाग की टीम तेंदुए के शव को तलाश रही थी।
Mummy’s Kitchen लेकर आए हैं नवरात्रि स्पेशल: 9358234622