रेडीमेड शाप से लाखों का कपड़ा चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड़ देहात के गांव दौमी में बदमाश एक रेडीमेड शाप में नकब लगाकर करीब एक लाख रुपए मूल्य के कपड़े, सामान व दस हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए। गांव धनौरा के घनश्याम का बेटा शुभम् गांव दौमी में के.एस फैशन के नाम से रेडीमेड गारमेंट्स की शाप करता है। वह रविवार को ठीक प्रकार से दुकान बंद करके घर चला गया. रविवार की रात में किसी वक्त बदमाश आए और दुकान में नकब लगा कर प्रवेश कर गए।
सोमवार की सुबह जब घनश्याम जब दुकान पर पहुंचे तो बिखरा हुआ सामान देखकर उनका माथा ठनक गया। दुकान में लगे नकब को देखकर वह समझ गए कि दुकान में चोरी हुई है। सूचना पर परिवारजन व ग्रामीण पहुंच गए। पुलिस ने भी मौका मुआयना किया है। शुभम् द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि बदमाश दुकान से एक लाख रुपए का सामान व 8-10 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए। पुलिस जांच कर रही है।