हापुड़ में खूब उड़ी आचार संहिता की धज्जियां
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीन नगर पालिका परिषद हापुड़, पिलखुवा व गढ़मुक्तेश्वर तथा नगर पंचायत बाबूगढ़ में गुरुवार को मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही चुनाव का शोर गुल पूरी तरह थम गया, अब केवल हार-जीत पर गुणा भाग की चर्चाएं जारी है।
जनपद के चारों निकायों में करीब एक पखवाड़ा तक चले चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता की खूब धज्जियां उड़ी जिनकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब प्रसारित हुई। जमकर नुक्कड़ सभाएं हुई। जन सम्पर्क के दौरान झुंड के झुंड वोट मांगने निकले। रोड शो में खूब भीड़ जुटाई गई। मयूरी व अन्य वाहनों पर खूब झंडे लगाए गए।
निकाय चुनाव में चेयरमैन पद के प्रत्याशियों व सदस्यों के समर्थकों ने रात भर गली-मौहल्लों में खूब प्रचार किया और लोगों के मकानों की दीवारों व वाहनों को पम्पलेट, स्टीकर, पोस्टर आदि से चिपका कर बदरंग कर दिया, लोग वाहनों व मुख्य द्वारों को बदरंग देख कर अचंम्भित हो गए। मतदान की सुबह भी अखबारों में पम्पलेट, पोस्टर व बैलट पेपर नमूना रखे हुए निकले। पम्पलेट, स्टीकर, पोस्टर, बैल्ट नमूना तो आचार संहिता के सबसे बड़े उल्लंघन कर्ता थे। इन पर प्रिंटिंग प्रैस, संख्या आदि अंकित नहीं थे।
पूरे जनपद हापुड़ में आचार संहिता के उल्लंघन के केवल दो मामले दर्ज हुए। पहला मामला गढ़मुक्तेश्वर में चेयरमैन पद के सपा प्रत्याशी सोना सिंह और दूसरा हापुड़ मे सभासद प्रत्याशी सलाउद्दीन के विरुद्ध। दोनों ही मामलों में जल्दी ही न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया जाएगा।