निर्माण कार्यों को जल्दी पूरा करें,लापरवाही सहन नहीं
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):हापुड जनपद में हो रहे 50 लाख से अधिक व 50 लाख से कम लागत के निर्माण कार्य की जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ गुरूवार को समीक्षा बैठक की।
विकास प्राथमिकता एवं निमार्ण कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने संबंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग के नियंत्त्राधीन संचालित राजकीय इंटर कॉलेज सिखेड़ा /ब्रजघाट में अनुरक्षण से संबंधित निर्माण कार्य की भौतिक प्रगति 75प्रतिशत है और बड़ौदा हिन्दवान में 65 प्रतिशत है उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सालय गढ़मुक्तेश्वर का निर्माण कार्य 70प्रतिशत हो गया है। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं को धीमी गति से कार्य करने पर उन्हें निर्देशित किया कि जल्द से जल्द कार्य में तेजी लाकर कार्य को पूर्ण किया जाए। इसके उपरांत जनपद में ड्रग वेयरहाउस व हिमीकृत केंद्र बाबूगढ़ की मरम्मत और निर्माण कार्य की भी समीक्षा की। जिलाधिकारी ने 50 लाख से कम धनराशि वाली दो परियोजनाओं विकासखंड गढ़मुक्तेश्वर में बाल विकास परियोजना कार्यालय का भवन निर्माण व पशु चिकित्सा कार्यालय गढ़मुक्तेश्वर के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी अधिकारी गण मानक एवं गुणवत्ता सहित लक्ष्य को समय से पूरा करने के लिए प्रभावी रणनीति बनाकर अमल में लाएं। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक , जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी , जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी , जिला समाज कल्याण अधिकारी , जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग /विद्युत/ जल निगम / सिंचाई सहित अन्य संबंधी अधिकारी उपस्थित रहे। रंजना शर्मा जिला सूचना अधिकारी हापुड।सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more