भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के आठ दिवसीय योग शिविर का समापन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत विकास परिषद मुख्य शाखा का आठ दिवसीय योग शिविर का बुधवार को समापन हो गया। इस दौरान योगाचार्य बालकरण का सम्मान किया गया तथा योग शिविर के अंतर्गत योग विधाओं से अवगत कराने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में आर्यसमाज मंदिर के पदाधिकारियों एवम कर्मचारियों का उनके द्वारा शिविर के दौरान व्यवस्था में सहयोग हेतु आभार व्यक्त करते हुए सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर ममता शर्मा, बृज मोहन अग्रवाल, बिजेंद्र गर्ग, शिखा गर्ग, हरी प्रकाश अग्रवाल, कपिल सिंघल, आंचल गर्ग, दिनेश सिंहल, प्रतिभा भूषण, इंदु भूषण मित्तल, राम कुमार गुप्ता, सुशील गर्ग, उषा मित्तल, बी एम शर्मा, संजीव गर्ग, अनिल जैन एवम अन्य शाखा सदस्य उपस्थित रहे।