नगर निकाय चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से कांग्रेस ने मांगे आवेदन
हापुड़ सीमन (ehapurnews.com):नगर निकाय चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से कांग्रेस ने आवेदन मांगे है। सोमवार को शहर कांग्रेस कमेटी हापुड के अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने शहर के 41 वार्डों पर सभासद पद और नगरपालिका अध्यक्ष पद पर आवेदन देने के लिए सूचना जारी की हैं। अभिषेक गोयल ने सूचना के माध्यम से कहा है कि नगर निकाय के चुनाव में जो लोग चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक हैं वह अपना आवेदन पत्र शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं तथा जिन लोगों ने आवेदन पत्र लिए हुए हैं, वे अपना आवेदन पत्र जल्द से जल्द भरकर जमा कर दें।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878