विधानसभा -2022 चुनाव में जुटी कांग्रेस






Share

हापुड़,सीमन(ehapurnews.com): शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में गुरुवार को संगठन सृजन अभियान के तहत जनपद हापुड़ के वार्डो में 2 बैठक की गई। पहली बैठक राकेश खन्ना के निवास स्थान पर की गई व दूसरी बैठक मेरठ रोड स्थित राकेश कुमार के प्रतिष्ठान लज्जापुरी में की गई। बैठक में वार्ड अध्यक्षों के चयन हेतु समीक्षा की गई। शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल व अनुसूचित जाति विभाग कोंग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भाटी ने वरिष्ठ जनो को फूल माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया।
शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का जमीनी स्तर पर जो संपर्क लोगों से खत्म हो गया था,अब कांग्रेस पार्टी दोबारा लोगों से जन संपर्क कर उनसे जुड़ने का काम कर रही है जो आगे चलकर 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की दशा और दिशा तय करेगा।अभिषेक गोयल ने साथ में यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व प्रभारी सचिन चौधरी और आउटरीच कमेटी के सदस्य व पूर्व विधायक गजराज सिंह के नेतृत्व में 24 जनवरी तक सभी वार्ड और बूथ अध्यक्षों का चयन कर लिया जाएगा। ये अभियान निरंतर 20 दिन तक चलाया जाएगा। जिसके लिए शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा निरंतर प्रत्येक दिन हर 1 वार्ड में जगह जगह 2 बैठके लोगो के बीच की जा रही है।
शहर कोषाध्यक्ष विक्की शर्मा,शहर महासचिव व सेक्टर अध्यक्ष सविता गौतम ने भी बैठक में अपने अपने विचार रखे और लोगों को कांग्रेस पार्टी से जुड़ने के लिए कहा।
बैठक में लोगों से वार्ड अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र भी प्राप्त हुए। प्राप्त हुए नामांकन पत्रो में से 24 जनवरी तक वार्ड और बूथ अध्यक्ष का चयन कर लिया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव गौरव गर्ग ने किया।
बैठक में जितेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कश्यप, विनोद जाटव, कुसुमलता, अरुण चौधरी,शशिबाला,सविता,तारेश्वर त्यागी,पंकज कुमार,विवेक,अभिषेक,संदीप कुमार,मुकेश कुमार,चन्द्र कुमार,आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।

सुनहरा मौका: अब आसान किश्तों पर पाएं HPDA Aprroved Flats और प्लॉटस, कॉल करें: 7906919171

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

वाणिज्य कर के चपरासी पर घूस मांगे का आरोप

Share

Shareहापुड़, सीमन : टैक्स बार एसोसिएशन हापुड़ के भूतपूर्व अध्यक्ष आर के बंसल एडवोकेट ने वाणिज्य कर विभाग के एक चपरासी पर घूस मांगने का आरोप लगाया है।         भूतपूर्व अध्यक्ष आर के बंसल ने वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि गत वर्ष 21 दिसम्बर को उनके एक व्यापारी के मामले की सुनवाई हुई थी जिसके फैसले के प्रति उन्हें अभी तक उपलब्ध नहीं कराई है। चपरासी विजय पाल व डिस्पैच बाबू धर्मपाल फैसले की प्रति को दबाए हुए है और घूस मांग रहे है। उन्होंंने फैसले की प्रति दिलाने की मांग की है। उन्होंने पत्र के प्रति वाणिज्य कर गाजियाबाद के एडीशनल को भेजी है। Related posts: गढ़: जल्द ही कब्जा मुक्त होगी वन विभाग की जमीन बलवा करने पर जेल भेजा सीज 96 वाहनों की नीलामी से 12 लाख से अधिक का राजस्व मिला Originally posted 2020-02-20 11:46:35.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!