हापुड़,सीमन(ehapurnews.com): शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में गुरुवार को संगठन सृजन अभियान के तहत जनपद हापुड़ के वार्डो में 2 बैठक की गई। पहली बैठक राकेश खन्ना के निवास स्थान पर की गई व दूसरी बैठक मेरठ रोड स्थित राकेश कुमार के प्रतिष्ठान लज्जापुरी में की गई। बैठक में वार्ड अध्यक्षों के चयन हेतु समीक्षा की गई। शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल व अनुसूचित जाति विभाग कोंग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भाटी ने वरिष्ठ जनो को फूल माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया।
शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का जमीनी स्तर पर जो संपर्क लोगों से खत्म हो गया था,अब कांग्रेस पार्टी दोबारा लोगों से जन संपर्क कर उनसे जुड़ने का काम कर रही है जो आगे चलकर 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की दशा और दिशा तय करेगा।अभिषेक गोयल ने साथ में यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व प्रभारी सचिन चौधरी और आउटरीच कमेटी के सदस्य व पूर्व विधायक गजराज सिंह के नेतृत्व में 24 जनवरी तक सभी वार्ड और बूथ अध्यक्षों का चयन कर लिया जाएगा। ये अभियान निरंतर 20 दिन तक चलाया जाएगा। जिसके लिए शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा निरंतर प्रत्येक दिन हर 1 वार्ड में जगह जगह 2 बैठके लोगो के बीच की जा रही है।
शहर कोषाध्यक्ष विक्की शर्मा,शहर महासचिव व सेक्टर अध्यक्ष सविता गौतम ने भी बैठक में अपने अपने विचार रखे और लोगों को कांग्रेस पार्टी से जुड़ने के लिए कहा।
बैठक में लोगों से वार्ड अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र भी प्राप्त हुए। प्राप्त हुए नामांकन पत्रो में से 24 जनवरी तक वार्ड और बूथ अध्यक्ष का चयन कर लिया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव गौरव गर्ग ने किया।
बैठक में जितेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कश्यप, विनोद जाटव, कुसुमलता, अरुण चौधरी,शशिबाला,सविता,तारेश्वर त्यागी,पंकज कुमार,विवेक,अभिषेक,संदीप कुमार,मुकेश कुमार,चन्द्र कुमार,आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।
सुनहरा मौका: अब आसान किश्तों पर पाएं HPDA Aprroved Flats और प्लॉटस, कॉल करें: 7906919171