हापुड़,सीमन(ehapurnews.com):उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी का जन्मदिन कांग्रेस जिला कमेटी ने मंगलवार को फ्रीगंज रोड स्थित बैकुंठ धाम में फल वितरित करके मनाया और उनके दीर्घ आयु होने की कामना की
जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा कि दीदी प्रियंका का आज जन्मदिवस हम लोग किसान और गरीबों के बीच में रहकर मनाएंगे और उनके दुख दर्द बांटेंगे क्योंकि केन्द्र व प्रदेश सरकार को गरीबों व किसानों से कोई सरोकार नहीं है ।।
जिला उपाध्यक्ष राधिका केम ने
कहा कि दीदी का जन्मदिवस कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता किसानों को समर्पित करते हुए उनके बीच रहकर मनाएंगे जिस प्रकार इतनी ठंड में किसान भाई सडकों पर हैं और सरकार अड़ियल रवैय्या अपनाये हुए है।सरकार को जिद छोडकर किसान भाईयों से वार्ता करके उनकी शंकाओं को दूर करना चाहिये।
इस मौके पर मनोज कौशिक,जिला सचिव अमित कुमार एडवोकेट, यशपाल, जलज तेवतिया,एस पी गौतम,आकाश त्यागी,ललित शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वूलन कपड़े खरीदने पर एक Gift Free