हापुड़: जिला कांग्रेस कमेटी हापुड़ के अध्यक्ष मिथुन त्यागी ने हापुड़ कोतवाली में पहुंचकर सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट पर आए अभद्र टिप्पणियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
मिथुन त्यागी ने कहा कि बीते मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के द्वारा सोशल मीडिया पर 69,000 शिक्षक भर्ती घोटाले से सम्बन्धित वीडियो पोस्ट की गई थी जो कि युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए एक अच्छा प्रयास थी। वीडियो को अपलोड करने के बाद काफी संख्या में उस पोस्ट पर लोगों के कमेंट आए। एक व्यक्ति ने अपनी फेसबुक आईडी से सभी मर्यादाओं को ताक पर रखकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जो कि सामाजिक व कानून की दृष्टि से अमान्य है।
सोशल मीडिया पर अपनी नेता प्रियंका गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा के प्रयोग से समस्त कोंग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने हापुड़ कोतवाली थाने में पहुंचकर अपनी नेता प्रियंका गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए रिपोर्ट लिखवाई है और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
इस मौक पर पूर्व विधायक गजराज सिंह, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक गोयल, सत्य नारायण अग्रवाल, शहजादा चौधरी, शोएब, नरेश भाटी, विक्की शर्मा, गौरव गर्ग आदि लोग उपस्थित थे।
R.O. की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें 7906904224 और FREE में Water Health Checkup कराएं: