उर्वरकों की उपलब्धता को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित
हापुड सूवि(ehapurnews.com): कृषकों को उनकी जोत के आधार पर उर्वरकों की उपलब्ध कराने, कालाबाजारी, टैगिंग रोकने के लिये तथा किसानों को उर्वरक की उपलब्धता बिना किसी परेशानी के हो, यह सुनिश्चित करने हेतु कार्यालय, जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में कन्ट्रोल रूम में स्थापित किया गया है, जनपद में उर्वरक से सम्बन्धित समस्या के समाधान के लिये निम्न नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।
1. श्री पवन कुमार सैनी
मो0नं0 8923860151
2. श्री प्रवीण कुमार भारद्वाज
मो0नं0- 9719299730
3. श्री विष्णुदेव शर्मा
मो0नं0- 9897779791
जिला कृषि अधिकारी,
हापुड।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878