हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गंगा नदी के किनारे घड़ियाल निकलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। अंत्येष्टि स्थल पर अंतिम संस्कार करने आए लोगों में बेचैनी का माहौल बन गया। थोड़ी देर बाद घड़ियाल वापस जल में चला गया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
दरअसल मामला गुरुवार का है जब ब्रजघाट पर स्थित श्मशान घाट पहुंचे लोगों में घड़ियाल देख हड़कंप मच गया जिसके बाद घड़ियाल के पास भीड़ एकत्र हो गई और वह पानी में चला गया। उसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
हैकिंग, टैली, वेब डेवलपमेंट, एक्सेल समेत 40 कोर्स सीखें : 9719173656
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586