करोड़ों रुपए के शौचालय कूड़े में तबदील
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ के चलते-फिरते आठ शौचालय अपनी जिंदगी के दिन पूरे कर रह है और एक दिन ये शौचालय पूरी तरह कूड़े के ढेर में तब्दील हो जाएंगे।
केंद्र व प्रदेश सरकार की मदद से नगर पालिका परिषद ने आठ सचल शौचालय तैयार कराए थे जिनका उद्देश्य ऐसे स्थानों पर स्थापित करना था, जहां अस्थाई रुप से शौचालयों की जरुरत होती है। जैसे मेला तथा हाट आदि। इन शौचालयों का उपयोग कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों के लिए भी किया जा सकता है, परंतु अपनी जिम्मेदारी से बेखबर नगर पालिका ने इस ओर ध्यान देने की जरुरत ही नहीं समझी। शौचालयों की हालत इतनी बदत्तर हो चुकी है अब ये धीरे-धीरे कूड़े में तबदील होत जा रहे है और इस बरसात मे तो ये पूरा कूड़ा बन जाएंगे।
करोड़ों रुपए की लागत से तैयार ये चलते-फिरते शौचालय एसएसवी कालेज के सामने एक खुले मैदान में तथा रामलीला मैदान के सामने पुराना बस अड्डा में खड़े-खड़े अपनी जिंदगी के दिन पूरे कर रहे है। उत्तर प्रदेश सरकार को इस ओर ध्यान देकर कड़े कदम उठाने चाहिए।
हापुड़ के एसएसवी कॉलेज में बीबीए बीसीए के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : 9910235536