हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): साइबर ठग पेन पैकिंग के नाम पर लोगों के साथ ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। यह साइबर ठग खुद को एक नामचीन कंपनी का बताते हैं और घर बैठे ही तीस हजार रुपए महीना कमाने का झांसा देते हैं। लोगों को विश्वास में लेने के लिए यह साइबर ठग बताते हैं कि घर बैठे ही आपको पैन की पैकिंग करनी होगी। इसके बदले आपको 30,000 या उससे अधिक की राशि प्रति माह मिलेगी। ताजा मामला जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला अहाताबस्तीराम से सामने आया है जहां विकास कुमार ने बताया कि मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसने खुद को नामचीन कंपनी का व्यक्ति बताया और 30,000 रुपए महीना कमाने का झांसा दिया। इसके बाद उसने अपनी माता के नाम से आईडी बनवा ली और साइबर ठगों ने पेन पैकिंग के नाम पर उसके साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया।
Mummy’s Kitchen लेकर आए हैं नवरात्रि स्पेशल: 9358234622