हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शव की शिनाख्त का प्रयास जारी है।
मामला मंगलवार की रात का है जब राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर राहगीरों ने एक शव देखा। इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606