आधार कार्ड में मुफ्त अपडेट की तिथि तीन माह बढ़ी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आधार कार्ड में मुफ्त अपडेट कराने की तारीख तीन माह बढ़ाकर 14 सितम्बर कर दी गई है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने कहा कि पहचान पत्र, पते का सबूत या अन्य जानकारी अपडेट की जा सकती है। इसे आनलाइन मुफ्त में और सीएससी केंद्र पर 25 रुपए में अपडेट कराया जा सकता है। आधार को हर दस साल में एक बार अपडेट करना जरूरी है।
ये भी पढ़ेः- 14 सितम्बर तक आधार आनलाइन मुफ्त में अपडेट करने की सुविधा
https://ehapurnews.com/facility-to-update-aadhaar-online-for-free-till-14th-september/