हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के अंतर्गत चोरों ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर नकदी और कीमती सामान चुरा लिया। चोरों ने इस दौरान करीब दो लाख रुपए की चोरी को अंजाम दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने जांच शुरू की। प्राप्त जानकारी के अनुसार देहात क्षेत्र के मोहल्ला प्रभाव बिहार न्यू आबादी की रहने वाली एक महिला अपने बेटे को लेकर डॉक्टर के यहां गई थी। घर का ताला लगा देख चोर घर में दाखिल हुए और मकान का ताला तोड़ते हुए करीब दो लाख रुपए का सामान चुरा लिया। महिला जब वापस घर पहुंची तो ताला टूटा देख उसके होश उड़ गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि इस दौरान चोर जेवरात और नकद लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606