हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। मृतक की शिनाख्त अनंत कुमार के रूप में हुई है जो बिना टिकट ट्रेन से यात्रा कर रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय अनंत कुमार का शव गरीब रथ एक्सप्रेस के कोच में बर्थ पर मिला। बता दें कि ट्रेन संख्या 12204 गरीब रथ एक्सप्रेस अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही थी। इसी बीच रेलवे विभाग को जानकारी मिली कि ट्रेन में एक युवक का शव पड़ा है। आनन-फानन में ट्रेन के हापुड़ पहुंचने पर अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिसके बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। अधिकारियों ने इस दौरान जेब से कागजातों को खंगाला तो मिली आईडी के अनुसार मृतक की शिनाख्त अनंत के रूप में की गई है जिसकी जेब से रेलवे का कोई टिकट नहीं मिला। आगे की छानबीन की जा रही है। बताते चलें कि मृतक अनंत कुमार बिहार के पहाड़पुर सहरसा का निवासी था जिसका शव हापुड़ आरपीएफ ने निकाला।
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606