हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक विधवा, उसके पुत्र और ससुर पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो नामजद और कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बाबूगढ़ के गांव बछलौता निवासी नीतू ने बताया कि 18 जून को वह अपने पुत्र और ससुर संग खेतों में चारा काटने गई थी। इसी दौरान गांव के ही कुछ दबंग लाठी-डंडे लेकर आ धमके और गाली गलौज करने लगे जिसका विरोध करने पर उन्होंने जमकर मारपीट की। इस दौरान तीनों घायल हो गए। लोगों को आता देख आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950