सड़क पर बैठे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की मेरठ गेट पुलिस चौकी के पास बुधवार को 40 वर्षीय व्यक्ति की तबीयत अचानक खराब होने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि हापुड़ के इंद्रगढ़ी निवासी 40 वर्ष अजय पाल पुत्र राधेश्याम बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे मेरठ गेट पुलिस चौकी के पास बैठा हुआ था जिसकी तबीयत अचानक खराब हो गई और देखते ही देखते उसने दम तोड़ दिया। ऐसे में हीट वेव के बढ़ते प्रकोप के कारण मौत होने की संभावना को भी इंकार नहीं किया जा सकता है। सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132