हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित रसूलपुर के पास हाईवे पर खड़े कैंटर में घुसी कार के मामले में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। सड़क हादसे के दौरान महाराष्ट्र के पुणे के हिंगने टाउनशिप के प्रथमेश अवस्थी, पिलखुवा के मोहल्ला साकेत के चिराग गुप्ता और सर्वोदय नगर निवासी अनुराग की मौत हो गई है। जबकि पिलखुवा के मोहल्ला मोहन नगर के नमन व राजस्थान के सीकर के डाबला का प्रवीण कुमार का उपचार चल रहा है जो गंभीर हालत में है।
15 अगस्त की तड़के करीब 4:00 बजे पांच व्यक्ति कार में सवार होकर दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जा रहे थे। बाबूगढ़ क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित रसूलपुर के पास जैसे ही गाड़ी पहुंची तो सड़क किनारे खड़े खराब कैंटर से गाड़ी की टक्कर हो गई। सड़क हादसा इतना जोरदार था कि अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
उपचार के लिए आगे आए थाना प्रभारी:
सड़क हादसे के दौरान बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया। इसी दौरान अनुराग को गंभीर चोट लगी थी लेकिन उसके परिजन रुपए न होने की बात कर विलाप करने लगे। इसके बाद बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने मानवता का परिचय देते हुए अनुराग को तत्काल एंबुलेंस में बैठाकर मेरठ के अस्पताल के लिए भिजवाया। साथ ही उसके स्वजन को उपचार के लिए पांच हजार रुपए भी दिए और उसकी आर्थिक मदद की। हालांकि अनुराग की अस्पताल में मौत हो गई।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586