हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव गोंदी सलाई मार्ग के हालात इन दिनों बेहद खस्ता हालत में है। आलम यह है कि ग्रामीणों को इस मार्ग से गुजरने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने की वजह से कई ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। गांव गोंदी सिलाई मार्ग का इस्तेमाल प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण करते हैं लेकिन सड़क पर गहरे गड्ढों की वजह से उन्हें परेशानी होती है।
यह मार्ग हापुड़ रेलवे क्रॉसिंग, ताराचंद इंटर कॉलेज से गोंदी सलाई से भटेल मार्ग को जोड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित विभाग क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त करें जिससे उन्हें राहत मिले। बताया जा रहा है कि गड्ढे में गिरकर राहगीर चोटिल भी हो रहे हैं।
VIDEO: अब हापुड़ में बनवाएं नए डिजाइन की इंटरलॉकिंग टाइल्स: 9719800031