चाइनीज मांझे से घायल किसान को मुआवजे की मांग
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर चाइनीज मांझे की चपेट आए घायल किसान को आर्थिक मदद दिलाने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि चाइनीज मांझे से शहर व गांव में लोग पतंग उड़ाते हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रहे हैं।सोमवार को एक किसान जगत सिंह सैदपुर निवासी अपने निजी कार्य से हापुड़ आते समय गढ़ रोड हापुड फ्लाईओवर पर चाइनीज मांझे की चपेट में आ गये, जो बहुत ही बुरी तरह से चोटिल हो गए, जो बहुत ही गरीब किसान है और अचानक कोई दुर्घटना से वह अभी तक सदमे में है।किसानो ने कहा कि गरीब किसान को मुआवजा दिया जाए, और ऐसी घटना दोबारा ना हो इसका प्रबंध किया जाए। गैर जिम्मेदार लोग शोक में चाईनीज मांझे का प्रयोग करते हैं और इसकी बिक्री करते हैं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए।इस मौके पर कटार सिंह, राधेलाल त्यागी, राजेंद्र गुर्जर, मोनू त्यागी, लिले प्रधान, अनिल हूण, राजबीर भाटी उपस्थित थे।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700