हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव हरोड़ा में निर्माणाधीन पानी की टंकी की दीवार गिरने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है जिनका कहना है कि टंकी के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। चारदीवारी की दीवार भरभरा कर ढह चुकी है। ऐसे में टंकी के निर्माण में इस्तेमाल की जा रही सामग्री की जांच होनी चाहिए।
ग्रामीणों ने मामले की शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर भी की है। उनका कहना है कि टेंडर के माध्यम से टंकी का निर्माण कराया जा रहा है जहां घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर टंकी का निर्माण हो जा रहा है। मामले में भ्रष्टाचार की भी बू आ रही है। कुछ दिन पहले गिरी टंकी की दीवार से ग्रामीणों में काफी गुस्सा है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950