नवरात्रों में अंडे व मांस की खुली दुकानों को बंद कराने की मांग
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल नगर पिलखुवा के कार्यकर्ताओं ने जिला मंत्री अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद पंकज गिरी के नेतृत्व में अंडे व मांस की खुली दुकानों को बंद कराने की मांग को लेकर एक ज्ञापन कोतवाल पिलखुआ सुमन कुमार को दिया।
पंकज गिरी ने बताया की दिनांक 15 अक्टूबर रविवार से नवरात्रे प्रारंभ हो रहा है।पिलखुआ में अनेक स्थान पर अंडे व मांस बेचा जाता है। सनातनी लोग नवरात्रों के व्रत करते हैं व पूजा करने के लिए मंदिरों में जाते हैं। ऐसे में रास्ते में लगे अंडे व मांस के ठेले से श्रध्दालुओं को परेशानी होती है।ज्ञापन में उन्होने मांसाहारी दुकानो को बंद कराने की मांग की है।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राजेंद्र सिंह राघव सर्वेश शर्मा , देवेंद्र सिंह, अजय राघव दिनेश कुमार,राजकुमार सोनी संदीप कुमार सनी कुमार दीपक कुमार रोहित सचिन गिरी शिवम गिरी दीपक गिरी सचिन राघव विकास ठाकुर राजा सोलंकी सौरभ सोलंकी डॉक्टर नरेंद्र कुमार वंश ठाकुर कुलदीप तोमर आदित्य राजा विशाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Mummy’s Kitchen लेकर आए हैं नवरात्रि स्पेशल: 9358234622