किसानो व रेलवे की भूमि चिन्हित कराने की मांग
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): ग्राम श्यामनगर के सामने रेलवे के फाटक न० 76 C खमबा न० 107 के पास रेलवे व किसानों की ज़मीन है जिसके चिन्हित निशान मिट गये हैं।उन्हें चिन्हित करनाने के लिए भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में किसान यूनियन की टीम रेलवे के मंडल सहायक अभियंता से शनिवार को मिले।राजबीर भाटी ने बताया कि वहाँ पर पहले भी ज़मीन चिन्हित की गई थी लेकिन नाले की पटरी क्षतिग्रस्त होने के कारण निशान मिट गये हैं जिससे असुविधा हो रही है।किसानों की मांग है कि तुरंत ज़मीन की नाप करवाकर निशान लगवाएं जाए वर्ना किसान आन्दोलन करेगे। ज्ञापन की एक प्रति हापुड़ सदर एसडीएम को भी भेजी गई है मोनू त्यागी तहसील अध्यक्ष,एलपी तोमर,सियाननद त्यागी, चोधरी संजय त्यागी,धर्मेन्द्र त्यागी,मिनटू चौधरी, हेमसिह प्रधान, आदि उपस्थित रहे।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग, गंजापन की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर