चकबंदी की पैमाईश पुनः कराने की मांग
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन (भानू) के राष्ट्रीय महासचिव सुधीर त्यागी ने किसानों के साथ सोमवार को प्रशासनिक अधिकारी को एक ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि तहसील हापुड़ के गांव सालापुर में चकबंदी के तहत पैमाइश सही प्रकार से नहीं हुआ है और असरदार लोग चकबंदी से लाभान्वित हुए है। उन्होंने ग्राम प्रधान के परिवार के खेतों की भी पैमाईश कराने की मांग की है।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437