रिश्वतखोरी के विरोध में किसानों का हापुड़ तहसील पर प्रदर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ तहसील में कथित रुप से फैले भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी की विरोध में शुक्रवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और किसानों ने हापुड़ तहसील पर जबरदस्त प्रदर्शन कर नारेबाजी की और धरना देकर बैठ गए। किसानों की मुख्य मांग है कि भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी के मुख्य आरोपी को निलम्बित किया जाए। मांग पूरी होने तक किसानों का धरना जारी रहेगा।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष पवन हुण, व नगर अध्यक्ष राजवीर सिंह भाटी, अमित त्यागी, मूलचंद त्यागी, अमरेश कुमार, सुधाकर, सियानंद त्यागी, राधेलाल, मदन पाल, सहित सैकड़ों किसान नारेबाजी करते हुए एक जुलूस के रुप में हापुड़ तहसील पर पहुंचे और किसानों ने धरना देकर प्रदर्शन किया। संगठन के जिलाध्यक्ष पवन हुण ने बताया कि तहसील का एक जिम्मेदार बाबू किसानों से रिश्वत मांगता है और किसानों के दाखिल खारिज करने के लिए रिश्वत न देने पर किसानों का उत्पीड़न किया जाता है व शोषण किया जाता है। किसानों ने कहा कि शंकरमणि भूमि की फाइलों का शीघ्र निस्तारण हो तथा किसानों के तहसील में बैनामे आदि दाखिल खारिज बिना रिश्वत वसूली के किए जाए। गांव अच्छैजा के किसानों के फसल की क्षतिपूर्ति दिलाए जाए आदि। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों का शीघ्र निस्तारण नहीं किया गया तो किसानों का धरना नियमित जारी रहेगा।
हापुड़: अब खरीदें रिलायंस Independence आटा, मैदा, सूजी आदि: 7500350063