हापुड़:समीप के ग्राम वझीलपुर व खड़खड़ी के चंद किसान अपनी फसलों के लिए कर्ज लेने के लिये मंगलवार को कृषक सेवा सहकारी समिति लिमिटेड बाबूगढ़ सोसायटी पहुंचे तो सोसायटी के कर्मचारियों ने बताया कि जिला सहकारी बैंक बाबूगढ़ के अधिकारियों ने वझीलपर व खड़खड़ी के किसानों को हमारे ही बैंक में खाता खुलवाना पड़ेगा।किसान राजकुमार त्यागी ने बताया कि पिछले लगभग पन्द्रह- बीस वर्षों से दोनों गांवों का ऋण भुगतान का चैक जिला सहकारी बैंक सायंकालीन शाखा हापुड़ को ट्रांसफार्मर किया जाता था।
राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी ने बताया कि उक्त दोनों गांवों के समस्त किसानों का गन्ने का भुगतान, किसान सम्मान निधि, बीज, दवाइयां खाद व समस्त सब्सिडी जिला सहकारी बैंक सायंकालीन शाखा हापुड़ में आ रही है और किसानों को सायंकालीन शाखा से बहुत बड़ा फायदा भी होता है क्योंकि किसान अपना काम करने के बाद शाम पाँच बजे तक कभी भी पैसे निकाल सकते हैं। ज्ञानेंद्र त्यागी ने सम्बन्धित विभागों व बैंक अधिकारियों से मांग की है कि वझीलपुर व खड़खड़ी दोनों गांवों के समस्त किसानों का ऋण भुगतान जिला सहकारी बैंक सायंकालीन शाखा हापुड़ को ही किया जाये।