रास्ता बनवाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव झंडा मुरशदपुर के रास्ते में जल भराव से लोग परेशान हैं।थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव झंडा और मुर्शदपुर में जल भराव होने से बच्चे स्कूल जाने में परेशानी होती है। वहीं लोगों का कहना है कि आधे रास्ते पर खड़ंजा है लेकिन उस पर भी जल भराव व गंदगी के कारण लोग नहीं निकल पा रहे हैं। शुक्रवार सुबह लोग घरों से निकलकर जल भराव गंदगी से परेशान होकर प्रदर्शन करने लगे। लोगों की मांग थी कि यह रास्ता जल्द से जल्द बनवाया जाए ताकि लोगों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। यह लगभग पिछले 70 सालों से इस रास्ते का निर्माण नहीं हुआ है। गांव के लोगो ने अनेको बार इसको बनवाने का प्रयास किया है लेकिन सरकारे बदल गयी लेकिन रास्ते की सूरत नहीं बदली। आज भी इस रास्ते के बदलने की आस में लोग बैठे है। इस दौरान रोहित, विजेंद्र सिंह, सविता, जितेंद्र कुमार, सतवीर आदि ने प्रदर्शन किया और रास्ता न बनने की वजह से परेशानी के बारे में अवगत कराया।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457