हापुड़, सूवि(ehapurnews.com): जिलाधिकारी अनुज सिंह के आदेशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की प्रगति की समीक्षा जनपद के अधिशासी अधिकारियों व बैंकर्स के साथ कर रहे थे। बैठक में परियोजना अधिकारी योगराज सिंह गौतम ने बताया कि शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु जनपद की समस्त नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों में कल समस्त नगरीय क्षेत्र की बैंक द्वितीय शनिवार के अवकाश होने के बावजूद भी खुली रहेंगी जिसमें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत शासन द्वारा दिए गए 400 पथ विक्रेताओं को बैंकों के द्वारा लोन उपलब्ध कराया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बैंक शाखा प्रबंधक को की उदासीनता के कारण अवकाश के दिन भी बैंक खोलने के शासन के निर्देश हैं उन्होंने कहा कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद लिखकर दें कि किस बैंक शाखा में लोन देने में समस्या उत्पन्न हो रही है परियोजना अधिकारी ने बताया कि अब तक 4233 पथ विक्रेताओं को ₹10000 का लोन दिया जा चुका है 6026 कुल आवेदन प्राप्त हुए जिसके सापेक्ष 4917 के आवेदकों के आवेदन स्वीकृत हुए हैं उन्होंने बताया कि कल विशेष अभियान के अंतर्गत पथ विक्रेताओं को लोन मुहैया कराने के लिए नगरी क्षेत्र की बैंकों को खोला जाएगा। जिसमें पथ विक्रेताओं से संबंधित कार्य ही किए जाएंगे इसके अतिरिक्त बैंक में किसी प्रकार का लेनदेन का कोई कार्य नहीं किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कल प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के विशेष अभियान के अंतर्गत अधिशासी अधिकारी बैंको से समन्वय स्थापित कर बैंको की सहायता करें। जिससे कि शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके। बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक आशुतोष त्रिपाठी सहित जनपद के समस्त बैंकों के प्रबंधक व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more