राधाकृष्ण के भजनों पर झूमे भक्तजन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हरे कृष्ण संकीर्तन मंडल हापुड के तत्वावधान में रविवार को हापुड में भव्य संकीर्तन का आयोजन किया गया। संकीर्तन में भक्तों ने श्रीराधा कृष्ण की भक्ति से भरपूर भजन गाये और भजनों के माध्यम से भक्तजन को ब्रज के कोने कोने तक ले गये।
संस्था की सचिव अर्चना कंसल ने कहा कि राधा और कृष्ण एक दूसरे के पूरक हैं। प्रेम के प्रतीक हैं।आभा गोयल एवं अनीता गुप्ता ने कहा कि श्री कृष्ण हमें गीता के उपदेश के माध्यम से हमारा पथ प्रदर्शन करते हैं । पूनम गुप्ता ने कहा कलियुग में कृष्ण का नाम लेने मात्र से बाधाएं मिट जाती हैं। कवि डा अनिल बाजपेई ने राधा और कृष्ण पर आधारित रचना से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
अर्चना कंसल,अनीता ,ममता ,आभा, उषा, सुनीता शर्मा,चारू कंसल,प्रमिला ,आशा, शिवानी,मधु अग्रवाल,शशि सिंघल,नीलम रूंगटा,कल्पना मेहरोत्रा,सीमा तोमर,शारदा,कमलेश सुनीता शर्मा,मंजू,मधु, शैलजिंदल,निशा,संतोष ,अचला, अनीता सिंघल,बीना वर्मा, निर्मल, रेखा, विनीता ,शैल गर्ग,सुनील कंसल उपस्थित थे।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065