लंगर में श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के श्री गुरुनानक दरबार यूपी सिख मिशन पर रविवार को श्री गुरु रामदास पातशाह जी का गुरुपर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और गुरुद्वारा पर विशेष रोशनी की गई और गुब्बारों से सजाया। रविवार को अखंड पाठ की समाप्ति पर भोग डाला गया और धर्मगुरुओं ने श्री गुरु रामदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला। सिख धर्म के अनुयायियों ने गुरुद्वारा पहुंच कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे माथ टेक कर अपनी आस्था व श्रद्धा व्यक्त की।
श्री गुरु रामदास पातशाह जी के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा परिसर में लंगर का आयोजन किया गया। बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने लंगर में प्रसाद ग्रहण कर अपनी आस्था व्यक्त की।