धौलाना विधायक ने सीसी रोड का किया शिलान्यास
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):धौलाना विधान सभा क्षेत्र के विधायक धर्मेश तोमर ने ग्राम कानौजा में प्रहलाद त्यागी की ट्यूबवेल से आशु सैनी व चन्द्रपाल सैनी के मकान से देवराज के मकान तक व डॉ सुनील वाली गली में सी.सी. रोड के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।ग्रामीणों ने विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया।विधायक ने ग्रामवासियों से ग्राम व क्षेत्र में होने वाले महत्वपूर्ण विकास कार्यों पर चर्चा की एवम् उनकी समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के निर्देश दिये।
इस मौके पर उमेश शर्मा प्रधान , धन प्रकाश त्यागी, चन्द्रपाल त्यागी, जगदीश सैनी, किरनपाल सैनी , सुरेश सैनी, महावीर सैनी, लाखन राज सैनी , जग्गू सैनी , अंकित सैनी , राजीव पूर्व प्रधान सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे ।
हापुड़: 250 रू में पेट भर खाएं खाना, अनलिमिटेड थाली बफे: 9927827504