हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों के क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हापुड (गाजियाबाद) द्वारा जनपद गाजियाबाद के 200 परिषदीय तथा माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का 4 दिवसीय जीवन कौशल विकास का प्रशिक्षण सुंदरदीप कॉलेज आफ एजुकेशन एंड इनफॉर्मेशन गाजियाबाद में दिनांक 19/09/24 से 23/09/24 तक पूर्ण हुआ।
उद्घाटन सत्र में वरिष्ठ प्रवक्ता रुचि ने शिक्षकों को अत्यधिक काम और तनाव के बीच आनंददायक परिस्थितियों के निर्माण करने के लिए प्रेरित किया। तीन बैच में पूर्ण हुए इस प्रशिक्षण के प्रभारी सुधीर जायसवाल (डायट प्रवक्ता) द्वारा तनाव प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की गई। डायट प्रवक्ता उदेश कुमार द्वारा इस प्रकार के प्रशिक्षण की आवश्यकता और महत्व से प्रतिभागियों को अवगत कराया गया।
संदर्भदाताओं शिववती पांडेय, डॉ. विनीता त्यागी, डॉ. देवांकुर, डॉ. कविता वर्मा, अनीता यादव, अमित चौधरी, गुरदयाल, संदीप कुमार और गीतांजलि द्वारा प्रतिभागियों के साथ स्वजागरूकता, पारस्परिक संबंध कौशल, संप्रेषण, भावना प्रबंधन, समानुभूति, तनाव प्रबंधन, समस्या समाधान, निर्णय लेना, सृजनात्मक चिंतन और समालोचनात्मक चिंतन आदि बिंदुओं पर गतिविधियां एवं चर्चा की गई। प्रशिक्षण में पीपीटी और वीडियो के माध्यम से भी अवधारणाओ को स्पष्ट किया गया। प्रतिभागियों ने इस प्रकार के प्रशिक्षण भविष्य में भी संचालित करते रहने का निवेदन किया और सफल प्रशिक्षण की भूरि भूरि प्रशंसा की।
वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166