डाइट ने शिक्षकों को दिया चार दिवसीय जीवन कौशल विकास का प्रशिक्षण






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों के क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हापुड (गाजियाबाद) द्वारा जनपद गाजियाबाद के 200 परिषदीय तथा माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का 4 दिवसीय जीवन कौशल विकास का प्रशिक्षण सुंदरदीप कॉलेज आफ एजुकेशन एंड इनफॉर्मेशन गाजियाबाद में दिनांक 19/09/24 से 23/09/24 तक पूर्ण हुआ।
उद्घाटन सत्र में वरिष्ठ प्रवक्ता रुचि ने शिक्षकों को अत्यधिक काम और तनाव के बीच आनंददायक परिस्थितियों के निर्माण करने के लिए प्रेरित किया। तीन बैच में पूर्ण हुए इस प्रशिक्षण के प्रभारी सुधीर जायसवाल (डायट प्रवक्ता) द्वारा तनाव प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की गई। डायट प्रवक्ता उदेश कुमार द्वारा इस प्रकार के प्रशिक्षण की आवश्यकता और महत्व से प्रतिभागियों को अवगत कराया गया।
संदर्भदाताओं शिववती पांडेय, डॉ. विनीता त्यागी, डॉ. देवांकुर, डॉ. कविता वर्मा, अनीता यादव, अमित चौधरी, गुरदयाल, संदीप कुमार और गीतांजलि द्वारा प्रतिभागियों के साथ स्वजागरूकता, पारस्परिक संबंध कौशल, संप्रेषण, भावना प्रबंधन, समानुभूति, तनाव प्रबंधन, समस्या समाधान, निर्णय लेना, सृजनात्मक चिंतन और समालोचनात्मक चिंतन आदि बिंदुओं पर गतिविधियां एवं चर्चा की गई। प्रशिक्षण में पीपीटी और वीडियो के माध्यम से भी अवधारणाओ को स्पष्ट किया गया। प्रतिभागियों ने इस प्रकार के प्रशिक्षण भविष्य में भी संचालित करते रहने का निवेदन किया और सफल प्रशिक्षण की भूरि भूरि प्रशंसा की।

वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    कालिख पोतने वाला बिजली कर्मचारी निलम्बित

    Share

    Shareहापुड़, सीमन: विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल में शामिल न होने वाले एक कर्मचारी के मुंह पर कालिख पोतने के आरोप कर्मचारी को अधिशासी अभियन्ता ने निलम्बित कर दिया है।       बता दें कि सोमवार की शाम को एक विद्युत कर्मचारी मनोज कुमार से गढ़मुक्तेश्वर में बाइक सवार बदमाशों ने 78 सौ रुपए लूट लिए थे। विद्युत कर्मचारियों को सुरक्षा की मांग को लेकर अगले दिन विद्युत कर्मचारियों ने हापुड़ के अधीक्षण कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया जिसमें विद्युत विभाग के कुछ कर्मचारी सम्मलित नहीं हुए थे।  अधिशासी अभियन्ता प्रमोद कुमार ने बताया कि 18 फरवरी को कर्मचारी रूपकिशोर शर्मा राजस्व संग्रह केंद्र पर विभागीय कार्य कर रहे थे कि गढ़मुक्तेश्वर में तैनात विद्युत कर्मचारी कपिल तैवतिया व हापुड़ में तैनात कर्मचारी राजेश कुमार राजस्व संग्रह केंद्र पर आए और जबरन राजस्व संग्रह केंद्र को बंद करवा दिया और रुप किशोर के मुंह पर कालिख पोत दी जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। उक्त कर्मचारियों की हरकतों से राजस्व की हानि हुई और सरकारी कार्य बाधित हुआ है। प्रथम दृष्टि में विद्युत कर्मचारी राजेश कुमार को दोषी पाया गया है। अधिशासी अभियन्ता प्रमोद कुमार ने राजेश कुमार को निलम्बित कर विद्युत उप केंद्र समाना से संबद्ध कर दिया है। हापुड़ में कालिख पुता कर्मचारी। (फाईल फोटो) Related posts:VIDEO: विभिन्न मांगों को लेकर किसान नेताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापनआंगनबाड़ी कार्यकत्री के साथ मारपीट के मामले में मुकदमा दर्जहापुड़:निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय से पूरे होंOriginally posted 2020-02-20 12:07:02.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!