हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला विद्यानगर में बीती रात बच्चों के विवाद में बड़े भी कूद पड़े। आरोप है कि एक पक्ष के लोग एक घर में घुसे जहां मौजूद दंपति पर हमला बोल दिया और लाठी-डंडों से जमकर पीटा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार बच्चों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। स्थानीय लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया लेकिन बाद में एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर में घुस गए। वहां मौजूद पति-पत्नी को दबंगों ने जमकर लाठी-डंडों से पीटा और उन्हें घायल कर दिया। इस दौरान महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची जिसने जांच शुरू कर दी।