व्यापारी नेता के स्मृति दिवस पर शीलत जल का वितरण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): व्यापार व उद्योगों के हितों के संरक्षण हेतु अपना जीवन न्यौछावर करने वाले हापुड़ के व्यापारी नेता नरेश अग्रवाल के दूसरे स्मृति दिवस पर शनिवार को विभिन्न व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों ने उन्हें याद किया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
व्यापारी नेता नरेश अग्रवाल के बेटे गोविंद अग्रवाल, हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष बिजेंद्र पंसारी, विनोद गुप्ता, यशी गुप्ता, अमन गुप्ता, गुलाब राय आदि व्यापारी शनिवार को शहीद नरेश कसेरा मार्ग पर एकत्र हुए। व्यापारी नेता बिजेंद्र पंसारी ने कहा कि व्यापारियों की भलाई के लिए किया गया उनका संघर्ष सदैव याद किया जाएगा। व्यापारी नेता नरेश अग्रवाल के दूसरे स्मृति दिवस पर कसेरा एसोसिएशन हापुड़ की ओर से ठंडे व मीठे पानी की छबील लगाई गई.