मेरठ दिव्यांग महापंचायत में हापुड़ के दिव्यांगजन होंगे शामिल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के दिव्यांगजनों ने रविवार को नगर पालिका हापुड़ परिसर में एक बैठक कर 22 जून को मेरठ में आयोजित दिव्यांग महापंचायत में शामिल होने का निर्णय लिया।
राज्य दिव्यांग सलाहाकार बोर्ड के सदस्य भगीरथ उर्फ भरत लाल शर्मा ने बताया कि हापुड़ से सैकड़ों दिव्यांगजन 22 जून को मेरठ में आयोजित दिव्यांग महापंचायत में शामिल होंगे और धरने में शामिल होकर केंद्र व प्रदेश सरकार से अपनी मुख्य मांगें रखेंगे। उनकी मुख्य मांग है कि अधिनियम 2016 एक्ट को लागू किया जाए।
दिव्यांगजनों को रोजगार के लिए 1 से 10 लाख रुपए तक का कर्ज सरकार उपलब्ध कराएं। शराब के ठेकों में दिव्यांगजनों को आरक्षण लाभ मिले। तथा आयुष्मान कार्ड, रेलवे पास, बीपीएल, आदि सुविधाएं भी मिले। दिव्यांजनों का आरक्षण बढ़ाकर 15 प्रतिशत किया जाए। बैठक में संजीव कुमार अग्रवाल, पवन कुमार, सरफराज, पूनम, कंचन रानी, पवन कुमार सिंह, नसरीन बेगम आदि सैकड़ों दिव्यांगजन शामिल हुए।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065