डीएम व एसपी ने किया पीएम की सभा स्थल का निरीक्षण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 17 अक्तूबर को हापुड़ आगमन को लेकर जनपद की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार को सभास्थल का निरीक्षण किया और सभास्थल, पार्किंग स्थल और हैलीपैड आदि व्यवस्थाओं के लिए जनपद के अन्य अफसरों से वार्ता की।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन व भाजपाइयों ने तैयारियां तेज कर दी है। बता दें कि सूबे में दलित मतों को साधने के लिए भाजपा दलित सम्मेलनों का आयोजन कर रही है जिसका शुभारंभ 17 अक्तूबर को हापुड़ से शुरु होगा। यह सभा आनंद विहार में होगी। भाजपा की कौशिश है कि इस सम्मेलन में अनुसूचित जाति से जुड़े लोग भारी संख्या में शामिल हो। इस सम्मेलन में 18 जनपदों से अनुसूचित जाति के लोग आएंगे। हापुड़ के गांव सिमरौली में बहन मायावती की ननिहाल तथा नोएडा में आवास है। भाजपा का दलितमतों से सेंध लगाने का प्रयास है।