हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दहेज की मांग पूरी ना होने पर महिला को पति ने हाथ पैर बांधकर पलंग के अंदर बंद कर दिया। पीड़िता के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति व सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिजनौर के थाना नहटोर क्षेत्र निवासी जय कुमार चौहान के अनुसार उसकी बहन प्रभा की शादी 10 फरवरी 2022 को बिजनौर निवासी दीपक चौहान के साथ हुई थी जो कुछ समय पहले पिलखुवा के दिनेश नगर में रहने लगा। आरोपी दहेज की मांग कर रहे थे। आरोप है कि महिला के पति ने भाई जय कुमार चौहान को सूचना दी कि प्रभा लापता हो गई है। इसके बाद मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंचे और डबल बेड खोलकर देखा तो उसमें प्रभाव बंद थी जिसके हाथ पैर बंधे हुए थे। मायके पक्ष भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।