हापुड़ की मस्जिदों में ईद की नमाज का समय घोषित






Share

FILE PHOTO

हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड की मस्जिदों 29 जून-2023 को ईद की नमाज अदा करने का समय इस प्रकार घोषित किया गया है।
औकात नमाज़ ईद-उल-अज़हा शहर हापुड़ 29 जून 2023 बरोज़ जुमेरात मुताबिक 10 ज़िलहिज्जा 1444 हि0
सवा सात बजे (7:15)
ईदगाह
जामा मस्जिद
पौने सात बजे (6:45)
मक्का मस्जिद (बु.शहर रोड)
पौने आठ बजे (7:45)
मस्जिद मदरसा सादात (मरकज़ मस्जिद)
साढ़े छः बजे (6:30)
मस्जिद मदरसा रहमानिया (पुराना बाज़ार)
पौने सात बजे (6:45)
मस्जिद मदरसा फैजुल कुरआन ( गढ़ गेट)
सात बजे (7:00)
मस्जिद मुगीसा (ईदगाह रोड)
साढ़े सात बजे (7:30)


नोट:- हुकूमत की तरफ से चूँकि सड़कों और रास्तों पर नमाज़ पढ़ने पर पाबन्दी है इसलिए कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए सड़कों और रास्तों पर नमाज़ ना पढ़ी जाए। (2) हापुड़ शहर की अकसर बड़ी मस्जिदों में जहाँ जुमे की नमाज़ होती है, इस बार उन मस्जिदों में ईदुल अज़हा की नमाज़ अदा की जाएंगी। (3) क़ुर्बानी सड़कों, आम रास्तों, व खुले में करने से परहेज़ करें और साफ-सफाई का पूरा-पूरा ख़याल रखें। मिनजानिब: मुफ़्ती मकसूद आलम साहब इमाम ईदगाह व उस्ताज़ जामिया अरबिया ख़ादिमुल इस्लाम, हापुड़

Tuitions available: contact 7351945695

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

महिला थाना प्रभारी को लाइन भेजा

Share

Shareहापुड़, सीमन: पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने महिला थाना प्रभारी व एक कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया जबकि दो अन्य पुलिस कर्मियों को स्थानांतरित किया गया है।       पुलिस ने प्रैस नोट के अनुसार महिला थाना प्रभारी निरीक्षक आदेश कौर व सिम्भावली के कांस्टेबल मनोज कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है जबकि पिलखुवा से दरोगा सुनीता मलिक को थानाध्यक्ष महिला थाना, सीओ पिलखुवा दफ्तर से कांस्टेबल कुलवंत मलिक को स्वाट टीम द्वितीय भेजा गया है। Related posts:वेल्डिंग सिलेंडर में आग लगने से हड़कंपनवनिर्वाचित पदाधिकारी 19 को लेंगे शपथध्वस्तीकरण के बाद फिर पनपने लगा अवैध कॉलोनी का धंधाOriginally posted 2020-02-21 12:07:22.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!